जयपुर। लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233ई -1 के रीजन -3 के तीनो जोन की आज द्वितीय जोन एडवाइजरी मीटिंग संपन्न हुई। जिसमे सभी क्लब ने अपनी रिपोर्ट पेश की. कार्यक्रम की मुख्य अथिति रीजन चेयरपर्सन लायन मीनू भारतीय रही व विशेष आमंत्रित सदस्य लायन पंकज पुलासारिया रहे। मीटिंग का संयुक्त आयोजन तीनो जोन चेयरपर्सन लायन सुनील बेओत्रा, लायन कविता गोधा व लायन पवन अग्रवाल ने किया।
मीटिंग मे सभी सदस्यो व अथितियों ने एक स्वर मे कहा की सेवा ही लक्ष्य सच्चा लायनवाद है और हम उसी को लेकर मानव सेवा, जीव सेवा व प्रकृति व देश के लिए कार्य करते आये है और करते रहेंगे.लायन पवन अग्रवाल ने बताया की हमारा डिस्ट्रिक्ट सेवा के हर छेत्र मे प्रांतपाल लायन रोशन सेठी के मार्गदर्शन मे शानदार कार्यक्रम कर रहा है।