2 लाख से अधिक पेंशनर ने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया

 रुक सकता है 2 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का भुगतान

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष दिसम्बर माह तक वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। परन्तु जिले में आज तक 206608 पेंशनर द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया हैं। मात्र 51.09 प्रतिशत लोगों ने ही वार्षिक सत्यापन करवाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि दिसम्बर माह तक वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में अगले माह से पेंशन का भुगतान रोका जा सकता है। अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर जाकर अपना वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।