जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम सदैव ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध रहा है। पुरातन संस्कृति का संरक्षण व पोषण है अथवा नवीन वैज्ञानिक खोज, हमारे प्रत्येक क्षेत्र मे नवीन ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार के तत्वावधान में नवाचार को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और निवेश की सुविधा के लिए, सूचना-प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार का कार्यक्रम ”आईस्टार्ट“ का आयोजन किया गया।
”आईस्टार्ट“ ने राजस्थान के छात्रों और स्टार्टअप्स की अपार शक्ति, रचनात्मकता और क्षमता को उजागर करने के लिए ‘विद्यालय और ग्रामीण नवाचार चुनौती’ के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय ग्रामीण नवाचार प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसके अंतर्गत भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, प्रताप नगर जयपुर विद्यालय के नौ विद्यार्थियों मुनिन्दिता जोशी, मेघना गर्ग, हिमाद्रि अग्रवाल, श्रीमन अग्रवाल, प्रथम प्रसाद, वंश अम्बरदार, हरित मंगल, सुरभि राजरवाल, वैष्णवी शर्मा ने भाग लेकर कुल सवा दो लाख के पुरस्कार जीते। इन विद्यार्थियों को ‘डिजि फेस्ट जोधपुर’ के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुरस्कार प्राप्त कर सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। प्राचार्या श्रीमती अजयश्री शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।