गुरनानी का जयपुर आगमन पर उद्योगपतियो ने किया अभिनंदन

www.daylife.page 

जयपुर। टेक महिंद्रा के सीईओ व भारत के सबसे बड़े सैलेरी होल्डर सी.पी.गुरनानी के एक दिवसीय जयपुर आगमन पर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में स्वागत व अभिनंदन किया। जयपुर के प्रमुख उधोगपति व ज्वैलर्स ने भारतीय टेक महिन्द्रा के अन्तर्राष्ट्रीय सीईओ व एम.डी.श्री चन्द्र प्रकाश गुरनानी से मुलाक़ात कर राजस्थानी परम्परा से अभिनंदन किया।

अभिनंदन समारोह में उधोगपति व व्यवसायियों के साथ होटल रमाडा में आयोजित टॉक शो में गुरनानी ने कहा कि विश्व में इंटरनेट की महत्वता व केवल भारत में 2021 में 85 करोड़ इंटरनेट यूजर हो गये है,ऐसे में व्यवसाय का फोकस आवश्यक रूप से सोशल मीडिया यूट्यूब, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर करना चाहिये।जिससे स्थानीय स्तर से वैश्विक स्तर तक व्यापार में पारदर्शिता,समन्व्य व अन्तर्राष्ट्रीय मंच के जुड़ाव में गति आयेगी।

ग्लोबलाइजेशन के दौर में बिजनेस सेक्टर तकनीक के रथ पर सवार हो गया है। 

इस क्षेत्र में आए दिन तरह-तरह की होने वाली व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित और व्यवस्थित करने में तकनीक अहम हिस्सा बन गई है। जितनी बड़ी ज्योग्राफिकल, सायकोलॉजिकल (ईमानदारी), डेमोग्राफिक और एथनोग्राफिक स्ट्रेंथ है उतने बड़े व्यापारी बनेंगे इसके लिए बिजनेस को इकोसिस्टम बनाने की जरूरत है। उस इकोसिस्टम को बनाने में मदद के लिए ही टूल्स, ट्रिक्स और स्ट्रेट्जी आवश्यक है।

उन्होंने टॉक शो के माध्यम से बिजनेस के मोटिवेशन सोर्स, व्यक्तिगत आइडेंटिटी, असीमित क्षमताओं को बढ़ाने के तरीके व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जुड़ाव सहित व्यापार से जुड़ी युवा और आकांक्षी नव प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिये। इसके लिए उन्होंने इंटरेक्टिव तरीके से कई एक्टिविटी कराईं और महाभारत, रामायण, गीता से लेकर आम जीवन के विभिन्न उदाहरणों से कई महत्वपूर्ण सीख दीं। उन्होंने कहा कि जब जन्म लेते हैं तो हर कोई बराबर होता है। असीमित क्षमता होती है। पर बाद में हम खुद को सीमित कर लेते हैं। जीवन से शकुनी और मंथरा जैसी नकारात्मकताओं को बाहर करने और दूर रहने की समझाईश दी।