www.daylife.page
भीलवाडा। जहाजपुर तहसील के गांगीथला गांव में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में चयनकर्ताओ द्वारा खिलाडियो के परिजनों से रिश्वत की मांग की गई। नही देने वाले खिलाडियों का चयन नही किया गया। चाहे व कितने ही योग्य खिलाडी क्यो न हों। यह कहना है क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन देने जिला कलेक्ट्रेट आये ग्रामीण खिलाडियो का।
ज्ञापन में आरोप लगाया है कि शंभुगढ विद्यालय के चयनकर्ता रामप्रसाद गुर्जर व शारीरिक शिक्षक शंकर लाल खटीक ने खिलाडियों के चयन में उनके परिजनो से रिश्वत की राशि ली थी। ज्ञापन में टीम चयनकर्ता बदलने एवं अच्छे खिलाडियों की पुनः ट्राईल करने की मांग की गई है। इस दौरान दिनेश जाट, गोविन्द गुर्जर, हनुमान योगी, पुष्पेन्द्र भाटी, पवन वैष्णव, हेमराज गुर्जर, आशीष करण जाट, गजेन्द्र सिंह भाटी सहित कई खिलाडी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।