जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित संभाग स्तरीय राज्य महिला सदन जयपुर बैठक राज्य महिला सदन में अध्यक्ष श्रीमती जाहिदा शबनम की अध्यक्षता मैं बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राज्य महिला सदन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई, जिसमें अध्यक्ष श्रीमती जाहिदा शबनम द्वारा आवासनियों के मानसिक शारिरिक व आर्थिक विकास एवं संरक्षण के साथ ही उनके पुर्नवास हेतु सुझाव दिये।
श्रीमती जाहिदा शबनम ने आवासित महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सदन में हाई रेज्युलेशन कैमरा लगाने और राजस्थान पुलिस के अभयकमांड सेन्टर से जुडवाने पर भी जोर दिया।
साथ ही महिलाओं की काउंसलिंग के लिए प्रत्येक माह सेशन करवाने एवं स्थायी काउंसलर नियुक्त करने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर सदस्य रितु अग्रवाल, रामनिवास विश्नोई एसीपी सांगानेर, हजारी लाल मीणा एवं अंजना मानव सचिव समिति उपस्थित रहे।