देह व्यापार प्रकरण में प्रशासनिक कार्यवाही से असंतुष्ट भाजपा नेता

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिले में मांडलगढ़ कस्बे के समीप सोनियाणा व सारण का खेड़ा ग्राम में प्रशासन की मिलाभगती से चल रहे देह व्यापार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध प्रकट किया है। जानकारी के अनुसार इस प्रकरण को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देश पर डीएनटी प्रकोष्ठ संयोजक भागचंद झंझावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार मालावत,भंवर नाथ सहसंयोजक जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश दास रंगास्वामी व नंदराय मंडल संयोजक रतनलाल बागरिया ने पीड़ित परिवारों से सम्पर्क कर उनसे प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। वही पीड़ित परिवारों ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन करनें की चेतावनी दी। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने दी।