ग्रामीण महिलाओ ने सौंपा राजस्व मंत्री जाट को ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  मांडल विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर राजस्व मंत्री एंव क्षेत्रीय विधायक रामलाल जाट को ज्ञापन सोैंपा। 

मंत्री जाट ने मांडल विधानसभा क्षेत्र के संतोकपुरा, गुढा, स्टेशन नगर,माली खेड़ा, लाल खां जी का खेड़ा, कीरो का खेड़ा इत्यादि गांवो का दौरा कर क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुना एवं अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। इस दौरान शंकर कुमावत, उपप्रधान राजेश चैधरी, जिला परिषद सदस्य लादु लाल पहाडिया, पंचायत समिति सदस्य विकास सुवालका, सरपंच माया देवी, संजय भण्डिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।