सफाई में कोताही पर 4 सफाईकर्मियों को दिये नोटिस, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वास्थ्य निरीक्षक को कड़ी चेतावनी
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त विश्राम मीणा ने आयुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के साथ सिविल लाईन जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर सधन दौरा किया।
मीणा ने अपना दौरा स्टेच्यू सर्किल से शुरू किया व परिवहन मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से मिशन कम्पाउण्ड तक सड़कों व डिवाईडर व कचरा डिपो का निरीक्षण किया अध्किांश जगह सफाई व्यवस्था दुरस्त नजर आई लेकिन जहॉ भी कमी नजर आई वहीं पर संबधित कर्मियों को सफाई व्यवस्था ओर बेहतर करने के निर्देश दिये। इस दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर 4 सफाईकर्मियों को नोटिस दिये व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वास्थ्य निरीक्षक को सफाई में लापरवाही बरतने पर कड़ी करवाई करने की चेतावनी दी व सफाई व्यवस्था की निरन्तर मॉनिटरिगं के निर्देश दिये।
मीणा ने सी-स्कीम क्षेत्र में त्रिमुर्ति बिल्डर्स व अक्षत बिल्डर्स के द्वारा निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स के बाहर मलबा डालकर रास्ता अवरूद्ध करने पर मौके पर ही दोनों बिल्डर्स को 25 एवं 15 हजार के जुर्माना राशि के चालान थमवाये।
आयुक्त मीणा ने नगर निगम हैरिटेज जयपुर द्वारा संचालित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया व रैन बसेरे के पर्यवेक्षक को सफाई व्यवस्था ओर बेहत्तर करने व रैन बसेरे में रूकने वाले वरिष्ठ नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित्त करने के निर्देश दिये। मीणा के इस दौरे के दौरान बीवीजी कम्पनी के कर्मचारी भी साथ रहे ।