जयपुर। जयपुर फोटोजर्नलिज्म सेमिनार का 8वां संस्करण 16 नवंबर 2022 को 5 बाय ओयो, बाईस गोदाम सर्कल, जयपुर में आयोजित होने जा रहा है।सेमिनार में भाग लेने के लिए पत्रकारिता एवं फोटो पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ अपना अनुभव साँझा करेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों के पत्रकारिता एवं जन संचार के छात्र और प्रोफेसर भी इस सेमिनार में शिरकत करेंगे। जिसका उद्देशय है की वे हार्डकोर फोटोजर्नलिज्म की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को सीख सके। इस सेमिनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारिता में नयी क्रांति लाना है।
इस सेमिनार के मुख्य वक्ता संजय अवस्थी होंगे, जो इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) (संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी) के कार्यालय प्रमुख हैं। प्रमुख वक्ता रोहित परिहार, सुश्री प्रियंका जोधावत, मनोज माथुर, अयोध्या प्रसाद गौर, डॉ. मनोज लोढ़ा, अजय चोपड़ा, हेमजीत मालू, पुरुषोत्तम दिवाकर होंगे।
सेमिनार का आयोजन इमेजिन फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है, जो देश भर से सर्वश्रेष्ठ फोटो जर्नलिज्म लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
इमेजिन फोटोजोउर्नलिस्ट सोसाइटी का गठन पत्रकारिता एवं फोटो पत्रकारिता के कार्य के क्षेत्र में और अधिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया गया है।
इमेजिन फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी समय समय पर पत्रकारिता एवं जान संचार के छात्र और छात्राएं के प्रशिक्षण के लिए लगातार वर्कशॉप का आयोजन कर रही है। लगभग 3000 छात्र एवं छात्रों को वर्कशॉप एवं सेमिनार के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी है
इमेजिन फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य देश में फोटो पत्रकारिता और पत्रकारिता को अंतर राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान कराना है।
इस कार्य में देश के कई जानेमाने पत्रकार, फोटो पत्रकार, शिक्षावित्त एवं विशेषज्ञ इस कार्य में इमेजिन फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी को अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।