www.daylife.page
भीलवाड़ा। हरिद्वार में 13वीं सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता गंगा धाम आश्रम में आयोजित की गई। जिसमे हुऐ फाईनल मुकाबले में राजस्थान टीम पुरूष एवं महिला वर्ग में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ कई मैडल जीते। ड्रॉप रोबॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि बालक वर्ग डबल्स मुकाबले में राजस्थान के केशव राठौड़ भावेश पारीक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग के सुपर इवेन्ट में राजस्थान को छतीसगढ ने हराया, महिला वर्ग में सिंगल मुकाबले में राजस्थान की तुलसी छिपा को मध्यप्रदेश की पूर्णिमा ने हराया महिला वर्ग के डबल्स मुकाबले में राजस्थान की मनीषा लोहार, टीना कुमावत ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सुपर इवेन्ट में महिलाओं ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया माया विश्नोई, टीम मैनेजर जसवंत सिंह, केदार कुमावत, निधि सिंह रहे।