कांग्रेस नेता पहाड़िया के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। मांडल थाना पुलिस द्वारा रविवार को कांग्रेस नेता लादूलाल पहाडिया के खिलाफ थाने में गाली गलौंच करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। इसी मुकदमें को झुठा बताते हुए क्षेत्र के कांग्रेसी नेताआंे एवं चिमनी ईंट भट्टा एसोसियेशन के तत्वाधान में संरक्षक फतेहसिंह चारण,हमीद मोहम्मद शेख,दिनेश पारीक व गोपाल तोषनीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने एवं मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। 

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कुछ पुलिसकर्मियो द्वारा थाने में बनाये गये वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। बाद में इसी विडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। लादूलाल की पुत्री कांग्रेस से जिला परिषद् सदस्य है एवं स्वयं लादूलाल एसोसियेशन के जिला उपाध्यक्ष है, ज्ञापन देने वालों में संरक्षक नेमीचन्द खटीक, अनिल कुमार मेड़तवाल, राकेश जायसवाल, विनोद सोनी, शिव सिंह राठौड़, जगदीश दाधीच,जयप्रकाश, भंवर सिंह, सुरेन्द्र मोटरास, शंकर सिंह, राजेश गुर्जर, शरीफ मोहम्मद, रामपाल माली, गोपाल सिंह, प्रेमचन्द, पुखराज सहित कई उपस्थित थे।