मदरसा जामिया तैयबा में शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती मनाई

www.daylife.page

जयपुर। मदरसा जामिया तैयबा के अंदर ही एक सम्मान समारोह और वीर शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती का प्रोग्राम बहुत ही शान व शौकत से किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरआने करीम की तिलावत से की गई। मदरसा जामिया तैयबा के ही एक छात्र हाफिज मोहम्मद सोहेल ने कुरान ए करीम की तिलावत करी उसके बाद कुछ बच्चों ने शहीद अशफाक उल्ला खान के जिंदगी के ऊपर रोशनी डाली और कई बच्चों ने अपने अपने प्रोग्राम पेश किए। प्रोग्राम को शुरू से लेकर आखिर तक संचालित करने वाले जरीफ अहमद ने बहुत ही शानदार तरीके से प्रोग्राम को संचालित किया उसके बाद मदरसा जामिया तैयबा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने आए हुए सभी मेहमानों का साफा माला और एक नायाब मोमेंटो तोहफे के तौर पर पेश किया। सभी मेहमानों का दिल से शुक्रिया अदा किया और सभी मेहमानों ने भी मदरसा जामिया तैयबा का प्रोग्राम और मदरसा जामिया तैयबा के बच्चों को देख कर बहुत खुशी जाहिर की।  

सम्मानित होने वालों में सूफी असगर अहमद PCC सदस्य व वक्फ विकास परिषद सदस्य, हाजी नवाब अली चिराणींया वार्ड नंबर 23, सारा इस्माइल जो हरिदेव यूनिवर्सिटी में उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव जीती है,अबरार अहमद साहब हेल्पलाइन न्यूज़ के हेड और अब तक 64 मर्तबा ब्लड डोनेशन करता

राजस्थान पत्रिका अखबार  के पत्रकार भाई अब्दुल बारी, न्यूज़ ईटीवी भारत से दानिश भाई, न्यूज़ एक्सप्रेस के सब डायरेक्टर हाफिज, अबरार त्यागी और महबूब भाई और बहादुर भाई, शहजाद भाई सिद्दीक भाई मदरसा जामिया तैयबा के प्रोग्राम के अंदर सम्मानित हुए।