बेमाली गांव में चोरो का आतंक, एक साथ चार घरों में चोरिया

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू के निर्देश के बावजूद भी जिले के थानाधिकारी चोरिया रोकने में नाकाम साबित हो रहे है। जिले में प्रतिदिन कही न कही चोरिया हो रही है। शुक्रवार देर रात्रि को मांडल विधानसभा क्षेत्र के बेमाली गांव में अज्ञात चोरो ने चार घरों में चोरिया कर लाखों का माल ले उडे। जानकारी के अनुसार करेड़ा थाना क्षेत्र के बेमाली गांव निवासी छोगा कुम्हार के घर में घुसे चोरो ने छोगा के गले में पहने सोने के जेवरात छीन लियें। बाद में चोरो ने प्यार चंद कुम्हार के घर ताले तोड़कर कमरे में रखे चांदी के जेवरात चुरा लिये। प्यार चंद बाहर रहता है। तीसरी घटना में मांगु भील के घर से अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर नकदी चुरा ली। वही रतन लाल कुम्हार के घर से चोरो ने सोने चांदी के जेवरात व सात हजार रुपये नगद चुरा लियें। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।