www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 12 नवम्बर 2022 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सोमवार को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) चन्द्र प्रकाश श्रीमाली ने भीलवाडा मुख्यालय पर सभी न्यायिक अधिकारियों, बार अध्यक्ष, अधिकवक्तागण, लोक अभियोजक के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए चर्चा की। प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें के आधार पर विवाद को निस्तारण का प्रयास किया जाता है।