किसानों का 7 दिवसीय भ्रमण दल भीलवाडा से रवाना

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले में औषधिय फसलों की खेती को बढ़ावा देने एवं किसानों की अतिरिक्त आमदनी में वृद्धि करने हेतु नवाचार करते हुए जिले के 50 प्रगतिशील किसानों के दल को अन्य राज्यों में विभिन्न कृषि संस्थाओं का भ्रमण कर औषधिय फसलों की उन्नत तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर से संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) रामपाल खटीक,उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. जी.एल. चावला एवं सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार माला द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह दल 19 नवम्बर तक राज्य के बाहर नीमच (मध्यप्रदेश) दाहोद, नवसारी, आनन्द (गुजरात) जलगांव (महाराष्ट्र) आदि क्षेत्रों का दौरा कर कृषि, उद्यानिकी एवं औषधीय पादपों की नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त करेगा। भ्रमण दल के साथ प्रभारी दिनेश सोलंकी कृषि अधिकारी उद्यान, सहप्रभारी कमलेश साहू कृषि पर्यवेक्षक उद्यान सुवाणा रहेगें।