भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में ‘जोश-22’ का समापन

www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रतापनगर में विद्यार्थियों के मध्य अनुशासन, नेतृत्व, सामूहिकता तथा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन हेतु दिनांक 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तक तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता जोश का आयोजन किया गया। इसमें 29 टीमों के 308 प्रतियोगियों ने विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाया।

बास्केटबॉल में विद्यास्थली स्कूल विजेता तथा भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर उपविजेता रहे। स्केटिंग में विद्याश्रम प्रताप नगर ने प्रथम तथा रेयान इन्टरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद में विद्याश्रम प्रताप नगर ने प्रथम तथा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर द्वितीय स्थान पर रहे, लंबी कूद में आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्रथम तथा विद्याश्रम प्रताप नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक तथा गोला फेंक में विद्याश्रम प्रताप नगर ने  प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

समारोह में मुख्य अतिथि धनुर्धर अर्जुन अवार्डी (2016) रजत चौहान तथा भारतीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी खेल रत्न अवार्डी (2021) कृष्णा नागर ने अपने अनुभव साझा किए तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकमानाएं दी। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में भारतीय विद्या भवन जयपुर केन्द्र के पदाधिकारी राजीव जैन (वाईस चैयरमेन), कमल कोठारी (सदस्य सलाहकार समिति), डॉ. रेखा गुप्ता (आईएएस) (एडीशनल डाइरेक्टर) एवं श्रीमती आशा गोलेछा (सदस्य सलाहकार समिति) भी उपस्थित रहे। प्राचार्या अजयश्री शर्मा ने सभी टीमों के उत्साह व खेल भावना की अनुशंसा की तथा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।