निगम अध्यक्ष गुर्जर की दो दिवसीय गौ संकट निवारण पदयात्रा प्रारंभ
प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। गोवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज से उन्हें छुटकारा दिलवाने के लिए राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर से गौ संकट निवारण पदयात्रा प्रारंभ की है। यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा,राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग, वित्त एवं विकास आयोग जयपुर अध्यक्ष पवन गोदारा,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने भीलवाड़ा पहुंचकर गौ पूजा कर,साधु संत महात्माओं का आशीर्वाद लेकर पदयात्रा का शुभारंभ किया। 

पदयात्रा के दौरान गुर्जर ने कहा कि “गौ माता हमारी आस्था का केंद्र है। आज अपनी माता को लंपी जैसी गंभीर, संक्रामक बीमारी से पीड़ित देखकर काफी कष्ट होता है। सरकार के स्तर पर, गौवंश को इससे बचाने के लिए हमारा भरपूर प्रयास जारी, सरकार को काफी सफलता भी मिली। लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि ईश्वर के आशीर्वाद से ये विपदा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। पदयात्रा शनिवार को प्रातः 9 बजे सातोला का खेड़ा से शुरू होकर श्री कोटडी चारभुजानाथ धाम पहुंचेगी। जहां पदयात्री शीश नवाकर गौ माता के संकट निवारण की प्रार्थना करेंगे। ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ, अभिषेक, विशाल ब्रह्मभोज एवं विशाल गौ छप्पन भोग व हजारों किलो की गौ लापसी भोग के साथ गौ संकट निवारण पदयात्रा पूर्ण होगी।