भीलवाड़ा। बापू नगर आई सेक्टर की महिला मंडल द्वारा, प्रगटेश्वर महादेव मंदिर पार्क में आयोजित नो दिवसीय डांडिया/गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है, जिसको आकर्षक बनाने के लिये महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा प्रतिदिन एक नई थीम की पारंपरिक पोशाक पहन कर उत्सापूर्वक भाग लिया जा रहा है।
2 वर्ष बाद हो रहे गरबा को देखने सेक्टर वासी परिवार व मित्रों सहित देर रात तक जमे रहे, मातृशक्ति जहां गरबा महोत्सव में हिस्सा ले रही है। वही पुरुष
क्षेत्र वासी व्यवस्था संभालने में तत्त्पर रहते है, कीर्ति मयंक सिंह तोमर ने बताया कि कल हुऐ शानदार कार्यक्रम में गुजराती वेश भूषा में महिलाओं ने शानदार गरबा रास की प्रस्तुति देते हुऐ शमा बांध दिया था सब देखने वाले टकटकी लगाते हुए देखते ही रहे गये।