वनों के विकास हेतु प्रमुख सचिव अग्रवाल व पीसीसीएफ पाण्डे को सौंपा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी व पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू द्वारा जयपुर स्थित अरण्य भवन में वन विभाग की राज्य सरकार के घोषित होने वाली बजट संबंधी आयोजित बैठक में भाग लेते हुए राज्य मे वनों के विकास हेतु 15 सूत्रीय ज्ञापनएवं पर्यावरण मंत्रालय के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल व प्रधान मुख्य वन संरक्षक डी.एन. पाण्डे को सौंपा है। 

ज्ञापन में बताया गया है कि कांटेदार वृक्षों पर बजट करोड़ों रूपया खर्च करने की बजाय वन भूमि के चारों ओर बाउण्ड्रीवाल बनाकर वनों में मानवीय गतिविधियां बंद कर प्राकृतिक जंगल तैयार करने, इको पार्क के वाईल्ड लाईफ कन्जर्वेशन रिजर्व घोषित करने, नर्सरियों में आमजन की मांग के अनुसार किस्म व साईज के पौधे उपलब्ध कराने, वन विभाग की 20 लाख बीघा भूमि को राजस्व रिकॉर्ड मं अमलदरामद कराने, अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करने, वन विभागांे को अत्याधुनिक वाहन एवं संसाधन उपलब्ध करवाने, वन विभाग के 45 प्रतिशत रिक्त पड़े पदों को भरने, मिलीभगत रोकने हेतु वर्षों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले करने, वन भूमि में लगाये गये पौधों के जीवित रहने संबंधी संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करने, पारदर्शिता हेतु वन व वन्यजीवों संबंधी अपराध पोर्टल तैयार करने, हरणी की पहाड़ी पर लेंटाना की झाड़ियों का उन्मूलन करने संबंधी सुझाव प्रमुख है।