जयपुर। वेलफ़ेयर पार्टी आँफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस. क्यू. आर. इलियास की अध्यक्षता में जयपुर में सम्पन्न हुए। डॉक्टर रवी शंकर त्रिपाठी प्रदेश प्रभारी, वेलफ़ेयर पार्टी आँफ इंडिया, राजस्थान भी शामिल रहे। प्रदेश कार्य समिति ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा रही और प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सभी ज़िलों का दौरा कर सुनिश्चत किया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश की कांग्रेस सरकार से आम जन बहुत ज्यादा त्रस्त है ना महंगाई कम हो रही है ना ही बेरोजगारी दूर हो रही है, अपराध दिन प्रीति दिन बढ़ रहे है। उन्होंने आगे कहा कि जनता को विकल्प की तलाश है तो ऐसे में वेलफ़ेयर पार्टी आफ इंडिया प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में सामने है!वेलफ़ेयर पार्टी आफ इंडिया जनता की हर समस्या का हर सम्भव हल निकालने की भरपूर कोशिश करेगी।
डॉक्टर रवी शंकर त्रिपाठी प्रदेश प्रभारी, वेलफ़ेयर पार्टी आँफ इंडिया, राजस्थान ने कहा कि विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाई जा रही है हमारी कोशिश हो कि हम एक दूसरे के सुख दुख में काम आने वाला समाज बनाए।
वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष वकार अहमद खान द्वारा इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने पर एवं अभियान से सकारात्मक उद्देश्य हासिल करने पर प्रकाश डाला, इस मीटिंग का संचालन करते हुए वेलफेयर पार्टी के प्रदेश महासचिव हसीन अहमद ने बताया कि इस अभियान के लिए राष्ट्रीय संयोजक शीमा मोहसिन को बनाया गया एवं प्रदेश संयोजक अरशद अली जी को बनाया गया यह पूरा अभियान राष्ट्रीय स्तर पर शीमा मोहसिन की देखरेख में होगा एवं प्रदेश की भागदौड़ अरशद अली के हाथ में होगी इस अभियान में किए जाने वाले प्रोग्राम एवं एक्टिविटीज के बारे में सदस्यों से चर्चा की गई इसमें होने वाले मुख्य कार्यक्रम जैसा के लॉन्चिंग कार्यक्रम, प्रेस कॉन्फ्रेंस, नुक्कड़ सभाएं, हस्ताक्षर अभियान, सदस्यता अभियान, बाइक रैली व अन्य प्रोग्राम किए जाएंगे।
प्रदेश कन्वीनर अरशद अली ने चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अभियान में हम नरेगा उज्जवला योजना के अंतर्गत जो सही आंकड़े हैं कि किसको कितना फायदा मिला और कौन वंचित रहे उसको हम सरकारों के सामने रखेंगे एवं बेरोजगारी के तहत नौजवानों में रोजगार के प्रति जो मायूसी आई है उसको भी हम राज्य एवं राष्ट्रीय सरकार के सामने रखेंगे इनमें हम देश की जो छात्र ऑर्गेनाइजेशंस हैं छात्र संस्थाएं हैं उनको साथ लेकर बड़ी जागरूकता का अभियान चलाएंगे जिसमें 2014 से पहले के रोजगार के आंकड़े और आज के आंकड़े भी शामिल होंगे महंगाई और बेरोजगारी से पूरा देश जूझ रहा है इसमें सिर्फ केंद्र सरकार ही दोषी नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी साथ साथ पूरी तरीके से दोषी हैं जहां पेट्रोल और खाद्य सामग्री के दाम राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते हैं वहीं राज्य सरकारें भी उनके नाम से अपने टैक्सेस बढ़ा देती हैं और इल्जाम तराशी में राष्ट्रीय सरकार पर डाल देती।
अंत में प्रदेश अभियान संयोजक अरशद अली ने कहा कि कि हम अपने प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रम अपने ज़िला स्तर तहसील स्तर या शहर स्तर पर करें उसको पूरी तरीके से जनता पर असर अंदाज हो, किया जाए अंत में प्रदेशाध्यक्ष वकार अहमद खान साहब ने कहा कि प्रदेश स्तर पर लॉन्चिंग कार्यक्रम अभियान का प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और उसके साथ साथ ज़िला स्तर पर तहसील स्तर पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जाएंगी अंत में महासचिव हसीन अहमद ने सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम का का समापन किया। (प्रेस विज्ञप्ति)