www.daylife.page
भीलवाड़ा। त्रिशला महिला मण्डल के तत्वाधान में महिलाओं ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह कुंदकुंद आत्मार्थ ट्रस्ट कांवाखेड़ा में मनाया। अध्यक्ष आशा पाटनी ने बताया कि महिलाओं ने शपथ ली कि भोजन करते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करेगें, रात्रि में भोजन नहीं करेगें एवं रात्रि में शादी समारोह नहीं करने का संकल्प लिया। प्रचार प्रसार मंत्री अनीता पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर संरक्षक तारा गोधा, सचिव शकुन्तला बड़जात्या, सरला चूड़ीवाल, पुष्पा छाबड़ा, ज्योति जैन, शीला शाह, मैना काला आदि सभी सदस्याऐं उपस्थित थी।