चद्दर के जुलूस में हिन्दू मुस्लिम जायरीनों ने शिरकत की

जाफ़र लोहानी/बुंदू खान लुहार 

www.daylife.page 

मनोहरपुर। मोहल्ला खाकी शाह में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत खाकी शाह (पीर बाबा) र.अ. का दो दिवसीय वार्षिक उर्स झण्डे की रस्म के साथ विधिवत शुरू हुआ इसी के साथ जायरीनों का आना शुरू हुआ। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह झण्डे की रस्म की अदायगी हुई इसी के साथ उर्स का आगाज़ हुआ जायरीन रंग बिरंगे परिधानों में सज संवर कर विभिन्न प्रकार के वाहनों में सवार होकर दरगाह प्रांगण तक पहुचे। दोपहर 2 बजे बाद होद की पाल से चादर का जुलूस बेंड बाजे के साथ निकला जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग होता हुआ मोहल्ला खाकी शाह में स्तिथ दरगाह प्रांगण तक आया जहा पर दरगाह के खादिमों की उपस्तिथि में चद्दर चढ़ाने की रस्म की अदायगी हुई। 

इस कार्यक्रम में आसपास व दूर दराज के हिंदू मुस्लिम जायरीनो ने शिरकत की, इस दौरान उपस्तिथ जायरीनों के मुख से यही स्वर फूट रहे थे निगाहें वली में वो तासीर देखी, बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी। 

रात 9.बजे बाद राजस्थान प्रदेश की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। इस अवसर पर निजामुद्दीन काजी सदर शाहपुरा, जमील शाह कैशियर मनोहरपुर, उस्मान शाह कैशियर मनोहरपुर, नवाब शाह  कैशियर मनोहरपुर, मास्टर पीर मोहम्मद सचिव खोरा लाड़खानी, मोहम्मद जाकिर हुसैन शाह सह सचिव देवन आदि उपस्थित रहे।