पटेल की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा।  कोहिनूर सेवा समिति के तत्वावधान में संत बरदी चंद पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर पुरानी धानमंडी स्थित  भैरुनाथ मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गयां समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि कवि  राजेंद्र सिंह देशप्रेमी, गीतकार राधेश्याम गर्ग, ओम उज्जवल, बृज सुंदर सोनी, श्यामसुंदर तिवारी, अतुल, बाल कवित्री हर्षिता राज सोलंकी, दुर्गेश पानेरी, नरेश व्यास, चंद्रप्रकाश सिसोदिया, गायक रामपाल शर्मा, रामचंद्र मुद्ड़ा, शैलेंद्र डीडवानिया, पप्पू लाल पटेल, अनय माहेश्वरी नें अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बंशीलाल पटेल, प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक, एक्स आर्मी जीएल चंदेल, संजय पटेल, हिमांशु पटेल, अमरचंद बडगुर्जर, कमलेश बडगुर्जर, पुष्पेंद्र पटेल, मंजू देवी, पुष्पा देवी, कैलाशी देवी, शांति बाई, ज्ञान मल पटेल, राजेश पटेल आदि मौजूद थे। संचालन कवि रोनी राज ने किया।