मुख्यमंत्री गहलोत ने दुर्गा अष्टमी पर की पूजा

www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास परिसर स्थित राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की। 

सीएम गहलोत ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ आहूति दी एवं आरती की। उन्होंने प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर राजस्थान पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सोलंकी, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरयूएचएस के कुलपति सुधीर भण्डारी, मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री ने मासिक पत्रिका ‘स्वर सरिता’ के गांधी विशेषांक का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर केसी मालू उपस्थित थे।