सांभर में देवियों की चैतन्य झांकियों को देख विधायक हुए अभिभूत

कुंभकरण की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

साभंरझील (जयपुर)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के तत्वावधान मे अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के तहत ओर नवरात्रों के पावन पर्व पर महावीर वाटिका मे नौ देवियों की चैतन्य व कुंभकर्ण की झांकी लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रही। जीवन की झांकी को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। झांकियों का स्थानीय गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज व फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 

झांकियों के इस भव्य आयोजन मे  ब्रह्माकुमारीज़ बहनों ने देवियों के चैतन्य स्वरूप को बहुत ही सुंदर तरीके से निभाया।  कुंभकर्ण की झांकी मे संस्था के भरत भाई द्वारा कुंभकर्ण का ओर बालिका अवनि द्वारा ब्रह्माकुमारी बहन का किरदार निभाया जिसमे अज्ञान रुपी निद्रा मे सोये हुये कुंभकर्ण को जगाकर ईश्वर के अवतरण का ओर पुनः सृष्टि पर सतयुग की स्थापना का संदेश देते हुए उसे सतकर्म के मार्ग पर चलने को प्रेरित करते हुए दिखाया गया। 

झांकियों के बीच संस्था के सीताराम भाई,रविन्द्र भाई, हेमराज भाई, राहुल भाई द्वारा व्यसन मुक्ति पर एक छोटी सी लघुनाटिका भी की गई जिसमे किस प्रकार मनुष्य गलत संगत मे आकर घुम्रपान, तम्बाकू ओर शराब जैसे व्यसनों मे पड़कर जीवन बर्बाद कर लेता है ओर पछताता है। जहां एक ओर झांकियों का आयोजन था वही दूसरी ओर प्रर्दशनी द्वारा आये हुए दर्शकों को ईश्वरीय ज्ञान भी दिया गया कि हम कौन है? हम अपने को शरीर मानकर बैठ़े है जबकि हम मूल स्वरूप आत्मा है इसी प्रकार परमात्मा कौन है हम कहाँ के रहने वाले है ओर किस लिए सृष्टि पर आये है ओर किस प्रकार के कर्म करके हम नर से नारायण ओर नारी से लक्ष्मी बन सकते है आदि गुह्म रहस्यों को समझाया गया साथ ही ब्रह्माकुमारी से जुड़कर हम किस प्रकार अपना जीवन परिवर्तन कर सकते है इस बारे में लोगों को आध्यात्मिक जानकारी दी गई। 

संस्था की उर्मिला बहन ने अपने संबोधन मे कहा कि इन देवियों ने कोई स्थूल हिंसा नही कि यह असुर केवल मात्र हमारे पांच विकार है, काम, क्रोध, लोभ, अंहकार, मोह इन विकारो पर  जीत पाना ही देवत्व को पाना है ओर इन पर विजय प्राप्त करके ही हम देव स्वरूप बन सकते है।विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था मानव कल्याण को समर्पित संस्था है ओर विश्व परिवर्तन ओर चरित्र निर्माण का महान कार्य कर रही है इससे जुड़कर हम अपना जीवन परिवर्तन कर सकते है। संस्था की ओर से आंमत्रित मेहमानों को ईश्वरीय सौगात ओर प्रभु प्रसाद प्रदान किया गया, इस अवसर पर फुलेरा सेंटर की मीरा दीदी, रेखा दीदी भी उपस्थित रही। संस्था ने झांकीयों मे आये सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।