जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य महिला सदन जयपुर में डॉ. जाहिदा शबनम को राज्य महिला सदन जयपुर के अध्यक्ष के पद पर पदभार ग्रहण करवाया।
मंत्री जूली ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर जाहिदा शबनम नवाचार करेगी जिससे पूरे राजस्थान में मिसाल कायम हो सके।
इस मौके पर अध्यक्ष ज़ाहिदा शबनम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सदन में रहने वाली महिलाओं को स्वावलंबी बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, मैं इनको मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का हर स्तर पर प्रयास करूंगी।
महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी उसके लिए मैं सदन में हाई रेज़ॉल्युशन कैमरा के लिए प्रतिबद्ध हूँ और राजस्थान पुलिस के अभय कमांड सेंटर से इन कैमरों को जुड़वाने का प्रयास करूंगी ताकि सुरक्षा में कहीं कोई कोताही ना हो साथ ही इन महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का भी हर संभव प्रयास रहेगा
इस मौके पर राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष, डॉ. अर्चना शर्मा, जनप्रतिनिधि पुष्पेंद्र भारद्वाज, सहारा जोनल हेड सज्जन सिंह, पूर्व मनोनीत पार्षद जाकिर खान, हज कमेटी सदस्य रियाज़ फारूखी, युवा नेता वसीम खान, समाजसेवी रशीद कुरेशी, सिकंदर नियाजी, विभागीय अधिकारी एवं महिला सदन में रहने वाली महिलाओं सहित विभिन्न गणमान्य जन उपस्थित रहे।