समाज को सरकारी योजनाओं के लाभ के प्रति भी जागरूक करें : आफरीदी

मुस्लिम सोशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 

www.daylife.page

जयपुर। मुस्लिम सोशियल वेलफेयर सोसाइटी एजुकेशन पर बल देने के साथ-साथ समाज में सामूहिक विवाह का प्रोग्राम भी अपने कामों में शामिल करे यह बात सीएम ओएसडी फारूक आफरीदी ने कहते हुए आगे कहा कि शिक्षा, जागरूकता के साथ-साथ राजस्थान सरकार की अवाम को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के बारे में भी जन सामान्य को जागृत कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाए। 

आफरीदी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सरकार हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा लाभ देने के लिए 10 लाख रूपये तक का इलाज फ्री, एक्सीडेंटल बीमा, पढ़ने वाले बच्चों के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, महिलाओं के लिए विधवा पेंशन एवं अनेक योजनाएं साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर राजस्थान सरकार प्रदान कर रही है। इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे ऐसा प्रयास भी सोसायटी को करना चाहिए।        

मुस्लिम सोशियल वेलफेयर सोसाइटी ब्लॉक जमारामगढ़ जयपुर राजस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल मीणा के प्रतिनिधि लालाराम मीणा, फारूक आफरीदी ओएसडी सीएम साहब, जमवारामगढ़ प्रधान रामफूल गुर्जरम, आंधी प्रधान मानसी मीणा, डॉक्टर तनवीर अहमद, डॉक्टर इरफान, लक्ष्मण राजावत, कल्याण मीणा, प्रदेश प्रवक्ता नदीम पठान, सदर कमेटी हाजी सलाम, डॉक्टर एफडी खान, डॉ रिजवान, सत्तार भाई सहारा ब्रांच मैनेजर, हाजी निजाम, हाजी बफाती, हाजी शकूर, ताला अमीर सरपंच, पूर्व सरपंच आमीन, सरपंच हाजी ईसलाम, युसूफ भाई, बाबू खान ने हर साल की तरह इस वर्ष भी बच्चों को मोटिवेट करने के लिए यह सम्मान समारोह रखा, जिसमें 300 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जो बच्चे डॉक्टरी की तैयारी कर रहे हैं, गवर्नमेंट टीचर की तैयारी कर रहे हैं, आईटीआई एवं सभी बच्चों को सर्टिफिकेट व मेडल शील्ड देकर उनका हौसला अफजाई की। इस अवसर अतिथियों द्वारा उपस्थित बच्चों को मोटिवेट स्पीच देकर प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित लोगों ने सोसायटी के इस कार्यक्रम की सराहना की।