शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाने की उपभोक्ता समिति ने की मांग


प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर सम्पूर्ण जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाने की मांग को लेकर उपभोक्ता कल्याण समिति, राज. की जिला इकाई ने प्रदेश महामंत्री जितेंद्र मारू की अगुवाई में अति. जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत को ग्यापन सौंपाद्य समिति द्वारा प्रस्तुत ग्यापन के अनुसार बताया गया कि दीपावली पर्व पर बाजारों में अनेकों घटिया एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री होती है जिसके उपयोग से आमजन की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता हैद्य अतः जिला प्रशासन से मांग की गई कि जनहित में कड़े कदम उठा कर सम्पूर्ण जिला स्तर पर शुद्ध के लिये युद्ध अभियान प्रारम्भ करते हुए बाजारों में घटिया एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के आदेश प्रदान कर आम जन को त्वरित राहत प्रदान करेंद्य समिति के मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी ने बताया कि ज्ञापन सौंपने वालों में संगीता अग्रवाल, कय्यूम मो. सक्का, आशीष अग्रवाल, रजनी सिंघवी, दीपक गुप्ता, आशा संचेती, रश्मि लोढ़ा, स्नेहलता बोहरा, कमलेश चोपड़ा आदि मौजूद थे।