www.daylife.page
भीलवाड़ा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश गोयल,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्रीमती ओम प्रभा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-180 की भाग संख्या 214 के शतायु मतदाता श्रीमती रामकन्या देवी (आयुु 103 वर्ष) को उनकी चार पीढियों के परिवारजनों की उपस्थिति में प्रशंसा पत्र पढ़कर ससम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर श्रीमती रामकन्या देवी एवं परिवारजनों ने भारत निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया।