www.daylife.page
भीलवाडा। कृषि महाविद्यालय सुवाणा, में 14-17 अक्टूबर के मध्य 32वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता-2022 का आयोजन कृषि खण्ड भीलवाडा की मेजबानी में आयोजक संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) खण्ड रामपाल खटीक और संयोजक उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. जी. एल. चावला के दिशा-निर्देशानुसार सोमवार को संपन्न हुआ।
विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में भीलवाडा खण्ड सहित राज्य के सभी 10 खण्डो व आयुक्तालय सहित 11 टीमो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम बार महिला खिलाडियो द्वारा विभिन्न खेलो जैसे, खो-खो, रस्साकशी, टेबल टेनिस, केरम, शतरंज एवं दौड़ सहित 8 प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसी प्रकार पुरुष खिलाडियों द्वारा विभिन्न खेलो जैसे, कबड्डी, बॉलीबाल, रस्साकशी, केरम, शतरंज, बेडमिन्टन एवं एथलेटिक्स इवेन्ट सहित कुल 17 प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया।
महिला वर्ग में खो-खो खेल में भीलवाडा खण्ड प्रथम और रस्साकशी खेल में द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में कबड्डी व रस्साकशी में प्रथम सीकर और द्वितीय भीलवाडा रहा। शतरंज और 400 मीटर में भीलवाडा प्रथम रहा। जनरल चेम्पियन कृषि खण्ड सीकर रहा विजेता और उपविजेता टीमो को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। समापन समारोह में मुख्य अतिथी अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार). कृषि आयुक्तालय, विजय कुमार पाण्डेय और अध्यक्षा निदेशक समेती आत्मा डॉ. सुवालाल जाट थे। विशिष्ठ अतिथी संयुक्त निदेशक कृषि (वि) खण्ड जालौर बालाराम सोलंकी, गिरीराज शर्मा व श्रीमती शिखा वर्मा, राजाराम सुखाववाल, गोपाल कृष्ण शर्मा,आनन्द सिंह थे।