जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम ताला की ऊँचि डूँगरी पर विराजमान हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हज़रत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 2 वार्षिक उर्स 13 अक्टूबर जुमेरात को झण्डे की रस्म के साथ शुरू होगा जो की 14 अक्टूबर जुमे को कुल की रस्म के साथ विधिवत सम्पन्न होगा।
पूर्व सरपंच अन्नू खान ने बताया कि 13 अक्टूबर गुरुवार को झण्डे की रस्म की अदायगी के साथ ही उर्स की शुरुआत होगी इसी के साथ जायरीनों के जत्थे आना शुरू हो जाएंगे, रात्रि 9 बजे बाद मिलाद शरीफ होगी जिसमें खुदा के हुकम व नबी के बताए तरीके पर चलने की बात कही जाएगी, इसके बाद में सम्पूर्ण रात्रि तक राजस्थान प्रदेश की कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी।
इसी प्रकार 14 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 7 बजे के देग को लुटाने की रस्म की अदायगी होगी इसके बाद में 9 बजे सामूहिक कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी व 11 बजे कूल की रस्म के साथ ही उर्स का समापन होगा। दोपहर 12 बजे सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा।