जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हवामहल ब्लॉक से सूफी मोहम्मद असगर (वेलवीयर टेलर) को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) सदस्य निर्वाचित किया गया। यह समाचार सुनकर सूफी मोहम्मद असगर को बधाई देने वालों का ताँता लग गया। सभी ने इनकी नियुक्ति पर ख़ुशी जाहिर की।
इस अवसर पर PCC निर्वाचित सदस्य बनाने पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का एवं बड़े भाई साहब डॉ. महेश जोशी (मंत्री राजस्थान सरकार) का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं यह वाक्य सूफी असगर ने सभी बधाई देने वाले लोगों के समक्ष कह कर आभार जताया। उपस्थित कॉंग्रेस जन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे रग रग में बसी है हम भविष्य में भी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।