स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

रक्त की कमी से किसी की भी जान न जाए : चौधरी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)।  ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान एवं प्रदेश सचिव राजस्थान जाट महासभा के मुख्यातिथ्य और मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी की अध्यक्षता में कस्बे के बस स्टैंड पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें गणमान्य लोंगो ने शिरकत की। 

चौधरी ने कहा कि अक्सर दुर्घटनाए होती रहती है दुर्घटना होने पर शरीर से रक्त बहने लगता है और शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। उसी समय पर रक्त नहीं मिलने से उसकी मृत्यु हो जाती है ऐसे में अगर उसको उसी समय पर रक्त मिल जाए तो उसकी जिंदगी को बचाया जा सकता है इससे उसकी जान भी बच जाएगी और उसके दिल की दुआओं से हमको राहत और सुकून भी मिलेगा। 

लोहानी ने कहा कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद रोगी की जान बचाई जा सकती हैं रक्त किसी फैक्ट्री में नही मानव के शरीर से ही संभव है स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए! रक्त की कमी को रक्त से ही पूरा किया जा सकता है इसके लिए हम सबको बढ़-चढ़कर के रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए, रक्तदान महादान है, स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए रक्तदान बेहद जरूरी है!

बालाजी हेल्थ केयर रूंडल में रविवार 25 सितम्बर को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें गणमान्य लोग शिविर में भाग लेंगे। इस अवसर पर मुकेश कुड़ी, रोहित चौधरी, अविनाश रोलानिया, सचिन प्रजापत एवं कृष्ण चौधरी मौजूद रहे।