टूटी सडको को लेकर स्थाई लोक अदालत में केस दर्ज

www.daylife.page

भीलवाड़ा। शहर में बदहाल सड़कें जगह-जगह खड्डे टूटी फूटी सड़कें सीवरेज के कारण खड्डा खोदने के बाद घटिया सड़क निर्माण के कारण हो रहे हादसे को लेकर स्थाई लोक अदालत में राजस्थानी जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने एडवोकेट गोपाल सोनी के द्वारा जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण संख्या 2068/2022 दर्ज कराया है। प्रकरण के अनुसार शहर में पिछले काफी लंबे समय से सीवरेज का काम रुडिप संवेदक राजकुमार बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अगस्त 2017 से  किया जा रहा है, जिसकी पूर्ण करने की अवधि मार्च 2022 थी। 

मगर अफसरों से मिलीभगत से कार्य में लापरवाही एवं घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। शहर में जगह-जगह कॉलोनियों के बीच में गहरे गड्ढे है। जिन्हे अब तक न तो भरा गया और न ही उन पर सड़क का निर्माण किया गया। इसी के चलते भाजपा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया का भी पांव फ्रैक्चर हो चुका है, जो वर्तमान में तीन माह तक चल फिर नही सकते है। प्रकरण में नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी एवं नगर विकास न्यास सचिव अजय आर्य को भी आरोपी बनाया गया है। न्यायालय ने मामले को दर्ज करते हुए 08 सितंबर को सभी को तलब किया है।