पीयूष शर्मा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

www.daylife.page 

नई दिल्ली/जयपुर।  आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय पर राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने पीयूष शर्मा को सदस्यता दिलाकर आम आदमी पार्टी में उनका स्वागत किया। इस सदस्यता के बाद राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव पीयूष शर्मा ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब मैं आम आदमी पार्टी के लिए संगठन को मजबूती देने में जन सामान्य तक जाने का जमकर प्रयास करेंगे। आम आदमी पार्टी की सदस्यता के बाद पीयूष शर्मा काफी खुश नज़र आये।