जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर अजमेरी गेट स्थित राजस्थान कामर्स चेम्बर भवन में आईपीएस अरशद खान के मुख्यअतिथि व उर्दू अकादमी के चेयरमैन हुसैन रजा खान की अध्यक्षता और समाजसेवी अब्दुल सलाम जौहर, कानून व्यवस्था के सम्पादक दीपक शर्मा, पत्रकार सरिता शर्मा, मौलाना मास्टर अनवर शाह के विशिष्ट आतिथ्य में सामाजिक संगठन एक हाथ मदद की और से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अरशद खान ने कहा कि पुरस्कृत करने से होंसले बुलन्द होते है ख़ुशी का वातावरण मिलता हैं खुशी की उमंग जगती हैं इस पर वो और जोश के साथ नेक काम में जुट जाता है। खान ने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र हैं इसलिए सभी लोग अपने लड़का व लड़की को बिना भेदभाव के पढ़ाए।
इस अवसर कार्यक्रम के अध्यक्ष उर्दू अकादमी के चेयरमैन हुसैन रजा ने भी सामाजिक कार्य में लोगो के लिए कहा उनकी जिम्मेदारी है कि समाज को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए शिक्षा सहित अन्य विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाये।
एडवोकेट परवीन बागवान व कानून व्यवस्था के सम्पादक दीपक शर्मा ने भी अपने विचार रखे। पुलिस आयुक्त अरशद खान ने 5 बार महंगे मोबाइल व 6 बार नोट से भरा हुआ पर्स लोटाने और 51 हजार की मिली हुई इनाम की राशि को गायों के लिए दान देने वाले मनोहरपुर के निवासी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी को "ऑनेस्टी अवार्ड" से सम्मानित किया।
इसी प्रकार राजस्थान स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं पर सम्मानित किया जिसमें सीकर से एडवोकेट फिरोज मुगल ,एडवोकेट मोहम्मद रफीक गौड़ व अशफाक बहलीम को भी सम्मानित किया गया।
आल इंडिया रेडियो की न्युज रीडर ने मंच का संचालन शेर शायरी के बेहतरीन अंदाज में कहे। एक हाथ मदद की और के संस्थापक अब्दूल रज्जाक थोई ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राज्य स्तर के गणमान्य नागरिकों सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थी।