www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के शांतिभवन मे शांति जैन महिला मण्डल द्वारा प्रकाशित दिव्य भक्ति वंदन पुस्तक का विमोचन समारोह मे आगम ज्ञाता समकित मुनि महाराज के सानिध्य में हुआ। महिला मण्डल की अध्यक्षा स्नेहलता चोधरी, मंत्री सरिता पोखरना ने बताया कि पुस्तक मे अर्थ सहयोग देने वाली महिला अतिर्थीयो मे स्नेहलता धारीवाल, बलवीर देवी, चोरड़िया, लाड़ देवी कोठारी, नेहा चोरड़िया, नीता बाबेल, नीतू चोरड़िया, प्रमीला सूरिया, बसन्ता डांगी, कमला चोधरी, अरूणा पोखरना, सुरेखा पीपाड़ा, मंजू सिंघवी, प्रिती गुगलिया व अनिता डांगी है।
समारोह के मुख्य मुख्य अतिथि नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता सूर्यप्रकाश संचेती,डॉक्टर विनीता जैन थी। इस दौरान पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से जैन समाज का प्रचार प्रसार करने वाले निलेश काठेड़,प्रकाश चपलोत,मनीष बम्ब,सुनिल चपलोत का महिला मण्डल की बहनों ने अभिनन्दन किया। मण्डल संरक्षिका इन्द्रा बापना, पदमा दरड़ा अध्यक्षा स्नेहलता चैधरी मंत्री सरिता पोखरना,चंदा कोठारी सिम्मी पोखरणा, सुनीता पीपाड़ा, मधु मेड़वाल, सरिता चंडालिया, ज्ञान देवी बुरड़, सरोज सिसोदिया, सरिता चैधरी, अल्का डांगी, प्रतिभा बड़ोला, प्रेरणा लोढ़ा, हेमलता खेराडा,पार्षदा मंजु पौखरणा अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़,महावीर नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, कंवरलाल सूरिया, अरिहंत स्कूल के चैयरमैन नरेन्द्र कोठारी, अजय चैरड़िया, सुरेश सिघंवी, राजेन्द्र पोखरणा, भूपेन्द्र पंगारिया, पंकज सूर्या, अनिल चोधरी, मुकेश पोखरना, प्रकाश बाबेल सहित कई उपस्थित थे।
जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पा गोखरू ने दिव्य भक्ति वंदन पुस्तक का महत्व बताते हुयें बताया कि यह पुस्तक सभी को धर्म से जोड़कर जीवन मे शांति कि अनूभूति दिलायेगी। समारोह के आरंभ मे लाड़ मेहता, किरण सेठी, विमला सिसोदिया, अनू बापना, राखी खमेसरा, शकुंतला खमेसरा आदि महिलाओ ने खंडक ऋषि महाराज का नाटिका के माध्यम से मंचन किया गया।