जयपुर। आर बी बी एस परिसर सीकर रोड से आज गणेश जी के भजनो की अमृतवर्षा के बाद सभी भक्तो ने नाचते गाते हुए गणपति बप्पा को अगले वर्ष जल्दी आने के आव्हान के साथ पांच दिवसीय स्थापना दिवस की विदाई दी। आज के कार्यकर्म मे पवन अग्रवाल, प्रयाग गोयल, जयप्रकाश गुप्ता, मुकेश पोदार, श्याम अग्रवाल, अमृत भाटी, मधु चौधरी, दीपिका शर्मा व अन्य बहुत से भक्त शामिल रहे।
गणपति बप्पा अगले वर्ष फिर आना के घोष के साथ विदाई दी
www.daylife.page