राजकीय अधिवक्ताओं का सम्मेलन आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान में पहली बार राजकीय अधिवक्ताओं का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन विजय रथ 2023 अजमेर जिले के पुष्कर धाम में आयोजित हुआ। जिसमें भीलवाड़ा लोक अभियोजक कुणाल ओझा,विशेष लोक अभियोजक कैलाश चैधरी,हर्ष रॉका,श्रुति शर्मा,नारायणी बागरिया,अतिरिक्त लोक अभियोजक राजकुमार माली,गिरीश कोशिक,हितेश शर्मा,कमल जीनगर,गोपाल गाडरी,विष्णु सुवालका ने भाग लिया। इस दौरान राजस्थान सरकार में विधि सचिव अनुपमा बिजलानी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह  का सम्मान किया गया। अधिवेशन में लोक अभियोजक अजमेर विवेक पाराशर द्वारा सभी अधिवक्ताओं ने सम्मान किया गया।