www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शिल्पा सिंह ने सुवाणा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कांदा में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने घर-घर से कचरा एकत्रित करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की। साथ ही ग्रामविकास अधिकारी विनोद सोनी को ग्रामवासियो से प्रत्येक घर से प्रतिदिन एक रुपया जन सहयोग राशि प्राप्त करने के प्रयास करने के लिए रात्रि चौपाल लगाने के भी निर्देश दियें। इस दौरान विकास अधिकारी सम्पत लाल गोदारा, प्रधान फुल कँवर चुण्डावत सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।