अब विदेशों में भी मिलेगी सरस दूध को पहचान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर जिले की आमेर तहसील के छोटे से गांव कंवरपुरा में ग्रेटर नोएडा में विश्व डेयरी समिट में भाग लेने कई देशों के डेयरी विशेषज्ञ आए हुए हैं। 

प्राप्त जानकारी के इन विशेषज्ञों ने गुरुवार को जयपुर डेयरी की कंवरपुरा दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति का भ्रमण किया इन प्रतिनिधियों ने राजस्थान में ग्राम स्तर पर सहकारी दुग्ध समितियों से लेकर राज्य स्तर पर डेयरी फेडरेशन तक की संपूर्ण गतिविधियों का अध्ययन किया और जयपुर डेयरी की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। ग्राम स्तर पर कंवरपुरा दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति तहसील आमेर कि सचिव शोभा शर्मा एवं अध्यक्ष सरिता जाट के साथ-साथ पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी बसंत शर्मा के साथ में सभी दुग्ध उत्पादकों के अथक प्रयासों की सभी ने सराहना की विशेषज्ञों में अमेरिका ब्रिटेन साउथ अफ्रीका डेनमार्क नीदरलैंड फ्रांस कनाडा बेल्जियम आइसलैंड आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। 

राजस्थान डेयरी कोऑपरेटिव फेडरेशन की प्रशासक और प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा एवं जयपुर डेयरी अध्यक्ष ओमप्रकाश पुनिया ने विश्व भर से आए डेयरी विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि जयपुर डेयरी दुग्ध संघ डेयरी से दुग्ध उत्पादकों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन तरीके से कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्व प्रतिनिधियों को बताया कि जयपुर दुग्ध संघ महिला समितियों के गठन के मामले में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर है।