जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा खरीदी गई ट्रेक्टर ट्रेल्ड रोड स्वीपर मशीन को विनोद चौधरी, अध्यक्ष लोकवाहन समिति द्वारा उद्घाटन कर सफाई कार्य हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
निगम द्वारा खरीदी गई ट्रेक्टर ट्रेल्ड रोड स्वीपर मशीन की कीमत सभी करों सहित 21,89,000 बताई गई है। यह ट्रेक्टर ट्रेल्ड रोड स्वीपर मशीन नगर निगम ग्रेटर में आने वाले मुख्य मार्गों पर यांत्रिकृत सफाई व्यवस्था हेतु उपयोग में ली जाएगी।