जयपुर। भाद्रपद पंचमी के अवसर पर ऋषि पंचमी का पर्व मनाया गया है। गलता तीर्थ, कनक वृंदावन सहित कई जगहों पर हेमाद्रि संकल्प, ऋषि अर्चन, तर्पण आदि कार्यक्रम सुबह से ही आयोजित हो रहे है। उपनयन संस्कार आदि भी हुए। श्रीवैदिक संस्कृति प्रचारक संघ की ओर से पं. श्रीराम चतुर्वेदी के सान्निध्य में कनकघाटी में गणेश स्मरण, तीर्थवंदन, हेमाद्रिसंकल्प, दशविधस्नान, संध्या, तर्पण, उपस्थान आदि कार्यक्रम हुए। वहीं दोपहर 12.15 बजे यज्ञोपवीत धारण की गई। दोपहर 2 बजे देवार्चन, सप्तर्षिस्थापनार्चन, आरती व पुष्पांजलि के कार्यक्रम संपन्न हुए।
ऋषि पंचमी का पर्व श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाया
www.daylife.page