पुराना गोविन्द देवजी मंदिर पर ऋषि अर्चन समारोह मनाया

www.daylife.page

जयपुर। श्री वैदिक संस्कृति प्रचारक संघ की 67वीं वर्षगांठ पर कनक बाग पुराना गोविन्द देवजी मंदिर पर ऋषि अर्चन समारोह मनाया गया।  सबसे पहले हेमाद्रि संकल्प दशविध स्नान व देव ऋषि मनुष्य तर्पण किया गया। इसके साथ ही 21 वटुकों का यज्ञोपनीत संस्कार हुआ। अरुंधति सहित सप्त ऋषियों का पूजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. श्रीराम चतुर्वेदी व संचालन अश्विनी चतुर्वेदी द्वारा किया गया।