जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
जमवारामगढ़ (जयपुर)। समाज सेवी नदीम पठान ने कहा कि हार से निराश होना व जीत से अति उत्साहित होना खिलाड़ी का धर्म नहीं होता है! यह शब्द पठान ने ग्राम आंधी में आयोजित "हसन क्रिकेट कप" के समापन समारोह में उपस्तिथ खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहे।
पठान ने कहा की खेलों से शारीरिक व बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ ही भाईचारा भी प्रगाढ़ होता है इसलिए खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। पठान ने कहा कि जीवन में प्रेम व्यवहार हर एक व्यक्ति से रखना चाहिए एवं ईर्ष्या की भावना का त्याग करना चाहिए।
पठान ने कहा कि खेलते समय भागदौड़, उछल कूद करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है व मन भी खुश रहता है अच्छा खेलने वाले 1 दिन दुनिया में अपना नाम रोशन जरुर करते हैं।
पठान ने कहा कि वही खिलाड़ी लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है जो हार जीत की परवाह किए बिना अपने खेल का स्तर सुधारने के लिए प्रयासरत रहता है।
पठान ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि लालाराम मीणा ब्रांच मैनेजर कोपरेटिव बैंक राजस्थान नदीम पठान ब्रांच मैनेजर केपी आटोमोटिव मारुति आंधी लक्ष्मणसिंह राजावत आलम भाई सत्येंद्र मीणा डीके सरपंच ईशाक खान नवल चौधरी संतोष मीणा विनोद जाट गुलजारी भिंडा ईशाक खान फारुख खान टिंकू तिवारी फैंस क्लब अध्यक्ष जगदीश वेद अतः आदि लोग मौजूद थे।
इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला हसन क्रिकेट क्लब व शानकोटरा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ इसमें विजेता हसन क्रिकेट क्लब रहा इस में मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज विशंभर वेद रहा शान कोटला क्रिकेट क्लब ने 71 रन का टारगेट दिया इसको हसन क्रिकेट क्लब ने आसानी से प्राप्त कर लिया।