www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने कहा कि प्रशासन केन्द्र की योजनाओं के प्रचार प्रसार की बजाय राज्य सरकार की योजनाए के प्रचार प्रसार पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वित्तीय वर्ष 2022-23 की माह सितम्बर तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जिला कलक्टर आशीष मोदी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह एवं विभिन्न जिला परिषद सदस्य, प्रधान और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।