जिला स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 के जिला स्तरीय मुकाबले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर में प्रारंभ हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि ‘‘खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान’’ का मुख्यमंत्री का सपना साकार हो रहा है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आशीष मोदी ने खिलाड़ियों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि गांव के साथ-साथ शहरी स्तर पर भी राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाए। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों में विजयी रहे तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। 

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक,जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल,अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी,उपखण्ड अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती ओम प्रभा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा योगेश चंद्र पारीक,हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ किशोर कुमार सहित अन्य उपस्थित थें। खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की और से ट्रैक सूट उपलब्ध करवाए गए। मंच संचालन पं. अशोक व्यास तथा श्रीमती सीमा गोयल ने किया।