शिक्षको को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग सौपा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिले में शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने सहित अन्य मांगो को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि रविवार अवकाश के एवज में क्षतिपूर्ति या उपार्जित अवकाश देने, सुवाणा ब्लाक में उपार्जित अवकाश के आदेश जारी करवाने एवं एकल महिला अध्यापिका को बीएलओ कार्य से मुक्त करने,सुवाणा ब्लॉक में एमडीएम राशि का भुगतान करने सहित अन्य मांगें मांगी गई। 

जिस पर जिला कलेक्टर ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुरेश चन्द्र बडवा, कमलेश मेघवाल, गणराज मीणा, अंकुश जैन, भैरूलाल कुमावत, राजेन्द्र शर्मा, प्रेमप्रकाश दूत, राजेश सोमानी, भूवनेश सोनी, धर्मेन्द्र पुजारी, देवीपुरी गोस्वामी, लियाकत मोहम्मद, नौशाद मोहम्मद, संतोष जायसवाल आदि उपस्थित थे।