लाहोटी परिवार ने कराया नैत्रदान

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा भीलवाड़ा की प्रेरणा से स्व. श्रीमती रत्ना देवी लाहोटी पत्नी डाॅ. अनिल लाहोटी के निधन पर उनके पुत्र पुत्री अभिषा व डाॅ. अभिषेक लाहोटी द्वारा रामस्नेही आई बैंक के सहयोग से नैत्रदान कराया गया। इस कार्य में परिषद के लवकुश काबरा, रजनीकान्त आचार्य, बालमुकन्द डाड, कैलाश चंद्र अजमेरा का विशेष सहयोग रहा।